PM Mudra Loan Yojana 2024: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना online apply & Helpline Number

PM Mudra Loan Yojana 2024: नमस्कार दोस्तों फिर से आपका एक बार स्वागत है हमारे एक नई पोस्ट पर आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम सभी जानेंगे PM Mudra Loan Yojana 2024 के बारे में इसके साथ-साथ में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेंगे हेल्पलाइन नंबर क्या है एलिजिबिलिटी के साथ-साथ में जरूरी दस्तावेज क्या लगने वाले हैं आवे आवेदन करने के लिए वह सब सारी जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे आप सभी से अनुरोध है कि आपको उसको पूरा पढ़ें और जानकारी पूरी प्राप्त करें।

PM Mudra Loan क्या है?

पीएम मुद्र लोन योजनाशुरू की गई है जो व्यक्तिखुद का बिजनेसशुरू करना चाहता है उसके पास पैसा नहीं है स्केल है तो वह आसानी से पीएम मुद्र लोन के लिए अप्लाई कर सकता है और लोन लेकरअपना बिजनेस शुरू कर सकता है वह भी कम ब्याज दर मेंआवेदन प्रक्रिया ऑफिशल वेबसाइट की मदद से या फिर ऑफलाइन भी बैंक में जाकर कर सकते हैंआवेदन शुल्क फीस फ्री है

PM Mudra Loan Yojana 2024

योजना का नाम PM Mudra Loan Yojana 2024: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना online apply & Helpline Number
विभाग सरकारी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
अपडेट 2024 25
Charges of Applicationfree apply
आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/

pm mudra yojana benefits 2024

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजनाके फायदे क्या क्या है उसके बारे में मुख्य बिंदुओं के माध्यम से जानेगे-

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सभी बेरोजगार युवा एवं नागरिक जो खुद का बिजनेस या रोजगार शुरू करना चाहता है तो वह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
  • और खास बात 50 हजार से लेकर 10 लख रुपए तक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की मदद सेआप कम ब्याज दर में लोन उठा कर अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
  • और अपना भविष्य बना सकते हैंसबसे अच्छी बड़ी बात है कि पीएम मुद्र योजनाके तहत कोई भी गारंटी नहीं ली जाती है.
  • सिर्फ बैंक डिटेल्स एवं जरूरी दस्तावेज मांगे जाते हैं और आसानी से आपकोबैंक द्वारा प्रोवाइड कर दिया जाता है.

PM Mudra Loan Yojana 2024 Eligibility Criteria?

  • प्रधानमंत्रीमुद्रा लोन योजना आवेदन करने से पहले आप सभी को जान लेना चाहिए कि आप इस योजना के लाभार्थी हैं या नहीं तो आपको बता दे सबसे पहले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी आपको मुद्रा लोन का लाभ मिलेगा और आप तभी आवेदन कर सकेंगे।
  • हैंऑनलाइन आवेदन करना है तो आप ऑफिशल वेबसाइट की मदद से कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए मुख्य दस्तावेज पैन कार्ड आधार कार्ड परमानेंट एड्रेस पासपोर्ट साइज फोटो बिजनेस ऐड्रेस सर्टिफिकेट एवं बिजनेस से जुड़ी जानकारी एवं दस्तावेज आदि आपके पास होने चाहिए और इनकम टैक्स रिटर्न यह महत्वपूर्ण है और सेल्स टैक्स रिटर्न भी होनाचाहिए

PM Mudra Loan Documents Required?

इस योजना मे आवेदन करने हेतु आवेदक को कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं और तभी वह आवेदन कर सकेंगे –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • Police Verification Certificate
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

What is the PM Mudra Yojana Types?

PM Mudra Yojana  के तहत आप  कुल 3 प्रकार  के  Loans  के लि अप्लाई कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Shishu Loan : ₹ 50,000/- रुपये तक के ऋण को कवर करना
  • Kishor Loan : ₹ 50,001 रुपये से ₹ 5,00,000 रुपये तक के ऋण को कवर करना
  • Tarun Loan: ₹ 5,00,001 से ₹. 10,00,000/- रुपये के ऋण को कवर करना।

How to apply for PM Mudra Loan Yojana 2024?

पीएम मुद्र लोन योजना के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको पीएम मुद्र लोन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करते ही अब आप होम पेज पर आ जाएंगे।
  • होम पेज पर आपको मुद्रा लोन के विकल्प दिखाई देगे।
    • Shishu – Covering Loans Upto  50,000/-
    • Kishore – Covering Loans Above  50,000/- And Upto 5 Lakh
    • Tarun – Covering Loans Above  5 Lakh And Upto 10 Lakh
  • आपको जो LOAN चाहिए उस पर क्लिक करे।
PM Mudra Loan Yojana
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • जहां पर आपको अपनी User ID बनानी होगी Register के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • यहां पर अपने सभी जरूरी जानकारी भर देनी है जानकारी भरने के बाद में अब आपके लॉगिन कर लेना है।
  • लोगिन करने के बाद में आप के सामने नया पेज ओपन होजाएगा।
  • जिस व्यक्ति को लोन के लिए आवेदन करना है उसकी सारी जानकारियां भरने के बाद में सभी दस्तावेजों की Scanned कॉपी आपको अपलोड करनी है।
  • अपलोड करने के बाद मे आपको सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद में एक बार दोबारा से चेक कर लें।
  • कि हमने कहीं गलती तो नहीं की है यह सभी जानकारी भरने के बाद में सबमिट कर दें.
  • सबमिट करने के बाद में अब आपका फाइनल वेरिफिकेशन आएगा वेरिफिकेशन होने के बाद मेंअब आप इसे डाउनलोड कर ले।

pm mudra loan yojana helpline number

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के राज्यवार टोल फ़्री नंबर ये हैं-

  • उत्तर प्रदेश – 18001027788
  • उत्तराखंड – 18001804167
  • राजस्थान – 18001806546
  • सिक्किम – 18003453988
  • तमिलनाडु – 18004251646
  • तेलंगाना – 18004258933
  • त्रिपुरा – 18003453344
  • पश्चिम बंगाल – 18003453344

Summery

पीएम मुद्र लोन योजना 2024 के तहत हमने सारी ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है पीएम मुद्र लोन योजना क्या है पीएम मुद्र लोन योजना के फायदे क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है सारी डिटेल्स हमने जानी हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे यदि आपके मन में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैंहम आपके प्रश्न का उत्तर जल्द ही देने का प्रयत्न करेंगे मिलते हैं नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए जय हिंद जय भारत

FAQs: PM Mudra Loan Yojana 2024

PM Mudra Loan Yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

PM Mudra Loan Yojana का हेल्पलाइन नंबर राजस्थान – 18001806546
सिक्किम – 18003453988, तमिलनाडु – 18004251646
और उत्तर प्रदेश – 18001027788 इन नंबरो में संपर्क करे।

बैंक मुद्रा लोन ना दे तो क्या करें?

दिए गए इन नंबरो में संपर्क करे – राजस्थान – 18001806546
सिक्किम – 18003453988
तमिलनाडु – 18004251646
तेलंगाना – 18004258933
त्रिपुरा – 18003453344
उत्तर प्रदेश – 18001027788
उत्तराखंड – 18001804167
पश्चिम बंगाल – 18003453344

ALSO READ: Mahiti Kanaja pension status check (kanaja pension)

2 thoughts on “PM Mudra Loan Yojana 2024: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना online apply & Helpline Number”

Leave a Comment

Translate »