mother’s day wishes in hindi shayari: नमस्कार दोस्तों फिर से आपका स्वागत है Mother’s day quotes in hindi में इसके साथ आपके मन में उठ रहे सवाल का जवाब happy mother’s day in hindi shayari, mother’s day quotes in hindi shayari और Mother’s Day 2024 Wishes, mothers day quotes in hindi 2 line शायरियों के माध्यम से हम सभी जानेगे
Maa Status | maa shayari
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
माँ बाप की सच्ची ख़ुशी तो
उनके सन्तान की ख़ुशी में ही होती है।
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।
माँ है, तो जीवन में जय जयकार होती है,
माँ बिन जीवन की कल्पना नहीं होती है।
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है।
माँ के लिए अगर
सबको छोड़ना पड़े तो छोड़ देना
लेकिन मां को कभी मत छोड़ना
क्योंकि मां जब रोती है तो भगवान भी रो देते हैं
अपनी जुबान की ताकत उन माता पिता पे कभी मत
आजमाओ, जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है
mothers day quotes in hindi 2 line
शायद यूँ ही सिमट सकें घर की ज़रूरतें,
‘तनवीर’ माँ के हाथ में अपनी कमाई दे
हजारों गम हो जिंदगी में फिर भी खुशी से फूल जाता हूं
मैं जब हंसती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है
माँ के लिए कुछ शायरी
हर रिश्तों में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
सालों साल से देखा है मां को
ना चेहरे पर थकावट देखी
ना ममता में मिलावट देखी
पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है!
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा!
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी मेरा दिल,
मै अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ!
अब भी चलती है जब आँधी कभी ग़म की ‘राना’
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ
Maa Shayari in Hindi
हजारों ग़म है फिर भी
खुशी से झूम जाता हूं
जब हंसती है मेरी मां
हर ग़म भूल जाता हूं
जब भी चलती है
कभी आंधी गम की
मां की ममता आज भी
छुपा लेती है अपनी बाहों में
मां के दुआओं को क्या नाम दूं।
हाथ सर पर रखते ही मुकद्दर जाग उठता है
माँ के लिए अगर
सबको छोड़ना पड़े तो छोड़ देना
लेकिन मां को कभी मत छोड़ना
क्योंकि मां जब रोती है तो भगवान भी रो देते हैं
मांग लूं ये मन्नत की फिर यही जहां मिले;
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले!!
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना;
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है!!
Happy Mother’s Day 2024: 55+ Images, Wishes, Quotes, Short Captions and Messages
तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी गुरु, मेरी रक्षक हो
इसलिए आप हमेशा हमारे दिल के पास रहती हो।
Happy Mother’s Day 2024
You are my best friend, my teacher, my protector
That’s why you always remain close to our hearts.
Happy Mother’s Day 2024
जिंदगी की पहली टीचर होती है मां
जिंदगी की पहली दोस्त होती है मां
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी होती है मां।
हैप्पी मदर्स डे 2024
Mother is the first teacher of life
Mother is the first friend of life
Life is also mother because
Mother is also the one who gives life.
Happy Mother’s Day 2024
सारी दुनिया देख ली आंखों से
लेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।
हैप्पी मदर्स डे 2024
Saw the whole world with my eyes
But I found peace only in your lap, mother.
Happy Mother’s Day 2024
मां शब्दों से परे है, मां एक एहसास है
जिसके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है।
Happy Mother’s Day 2024
Mother is beyond words, mother is a feeling
Without which life has no meaning.
Happy Mother’s Day 2024
सब बदल जाते है यार भी प्यार भी,
बस एक मां की मोहब्बत नही बदलती…!
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हु,
मैं खुद से पहले अपनी मां को जनता हु…!
Summery
माँ शायरी 2024 की लेटेस्ट शायरी माँ के लिए शायरी एक माँ की ममता और प्यार की अनदेखी और अनसुनी कहानी नहीं होती। उनका प्यार और समर्थन हमें न सिर्फ बचपन में बल्कि पूरे जीवन में संघर्षों के साथ खड़े होने की हिम्मत और आत्मविश्वास देता है। जब हमें माँ की ममता का एहसास होता है, तो हर मुश्किल का सामना करना संभव हो जाता है। इसलिए कहते है माँ माँ होती है हमने माँ के लिए शयरी विस्तार पूर्वक से जाना।
ALSO READ: Best 50+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द शायरी